मुद्रा बायपास पर लाईट न होने के कारण सड़क दुर्घटना और -लूटमार की घटनाओं से शहरवासी परेशान-करीम खान

संवाददाता ठाणे: मुंबा बायपास रोड पर हो रही लूटपाट और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पूर्व राकांपा कार्यकर्ता और उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष व लोकधिय समाजसेवक करीम खान ने रेतीबंदर परिसर से लेकर भारत गियर के दरमियान स्ट्रीट लाईट लगाने की सार्वजनिक निर्माण विभाग से माग की है। क्योंकि बायपास पर लाईन न होने से आसपास के रहनेवाले रहवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो रात के समय स्थानीय महिलाओं को नशेड़ियों और लूटमार करनेवाले गोरों का डर लगा रहता है और दूसरी तरफ न्यायपास पर अंग्रेरा होने के कारण इस खूनी बायारास पर हमेशा सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिसके चलते अब तक सैकड़ों लोगों को सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। करीम खान ने यह भी बताया कि हमेशा व्यस्त रहनेवाले रेतीबंदर रोड पर लाईट पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। लेकिन ठाणे मनया इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। राष्ट्रीय एकता की स्थापना