कल्याणः मनपा आयुक्त गोविंद बोडके के आदेश के बाद वाल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका प्रशासन द्वारा संपत्ति कर नहीं भरने वाले कर बकाया धारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करते हुए कर निर्धारक व संकलक अधिकारी विनय कुलकर्णी ने नेतृत्व में अ प्रभाग समिति क्षेत्र में ३० दुकानों को सील कर दिया गया है। संपत्ति कर विभाग द्वारा इससे पहले मनपा के ८ प्रभाग समिति क्षेत्र में ६६०५ नोटिस संपत्ति कर बकाया धारकों को दी जा चुकी है। अ प्रभाग समिति के अंतर्गत आनेवाले शहाड व वडवली परिसर में करीब २ वर्षों से बकाया १३ लाख संपत्ति कर की वसूली के लिए मनपा प्रशासन ने कार्रवाई की और ३० दुकानों को सील कर दिया। इसके साथ ही करीब २ लाख रूपए की वसूली की। अ प्रभाग समिति क्षेत्र के मांडा-टिटवाला व अन्य परिसरों में इसी तरह संपत्ति सील एवं जप्ती की कार्रवाई निरंतर शुरू रहनेवाला है। कार्रवाई से बचने के लिए अपनी संपत्ति का बकाया करशीघ्र मनपा में भरे, ऐसा आह्वान मनपा आयुक्त गोविंद बोडके ने किया है
30 दुकानों को किया सील
• Anwar Shaikh