अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू.

कार्रवाई की गई इस कार्रवाई के तहत ५ स्लैब. ८ कॉलम व बीम को गैस कटर की सहायता से काटकर ढहा दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुंब्रा प्रभाग समिति में कार्यभार संभालने के बाद सहायक आयक्त महेश आहेर ने शहरवासियों को यातायात जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए अमतनगर गलाब पार्क मार्केट से ५ लेकर कौसा तक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त की करने और हॉकरों को हटाने में सफलता पाई। । पिछले वर्ष रमजान के दौरान भी हॉकरों को में धंदा करने के लिए अनुमति नहीं दी है। आहेर आयक्त ने कहा कि रास्ते पर होनेवाले अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को बख्शा नही जाएगा।