जानवरों को खाना खिलाना कोई गलत बात नहीं है

संवाददाता ठाणे: कुत्ते को खाना खिला रही महिला के साथ गाली- गलौच कर महिला के विनयभंग का मामला ठाणे के वर्तकनगर र पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। _ बतादें कि २८ अक्टूबर को ठाणे के वर्तकनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक सोसायटी में एक ४३ वर्षीय महिला शाम के वक्त एक बीमार कुत्ते को खाना खिला रही थी। यह देख आरोपी गोरखनाथ वैद्य को गुस्सा आ गया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उसने महिला के साथ गाली गलौच की और फिर विनय भंग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामला नीलकंठ सोसायटी में हुआ है। उक्त सोसायटी के कमेटी सदस्यों ने सोसायटी बोर्ड पर नोटिस लगाया है कि जो भी व्यक्ति कुत्तों को खाना खिलाएगा उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। सोसायटी में ही रहनेवाले पशु प्रेमी सुशांक तोमर ने बताया कि यह बिलकल हैकानूनी तौर पर जानवरों को खाना खिलाना कोई गलत बात नहीं है। इस पकार की नोटिस लगाना गैर कानी ।