मोटरमन ने पटरी के करीब घायल नवजवान को अस्पताल पहुंचाने में की मदद

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मोटरमैन ने रेल पटरियों के किनारे घायल हए एक नवजवान को अस्पताल भेजने में मदद कीयह नवजवान टेन से गिरकर घायल हो गया था। रेल्वे के एक पदाधिकारी ने बताया कि कि २१ वर्षीय पंकज राय मुंबई के एक ठाणे के अंबरनाथ शहर स्थित अपने घर जा रहा था। रेल्वे कर्मचारी ने बताया कि वह कल्याण रेल्वे स्टेशन ल्व स्टशन से ट्रेन में सवार हुआ था और फट बोर्ड के किनारे खड़ा हो गया था। उल्हासनगर और अंबरनाथ स्टेशनों के बीच उसका नियंत्रण बिगड़ गया एवं वह ट्रेन से गिर गया। कुछ लोगों ने पटरियों के करीब घायलावस्था में देखा और उसे बचाने के लिए वहां जमा हो गए। इसी बीच दादर से अंबरनाथ जानेवाली एक ट्रेन के मोटर मैन परवीन कटियार ने राय को पटरियों के करीब खड़ा देखा और फौरन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रेन गार्ड को सूचना इसक बाद ट्रन गाड का सूचना दी और कुछ यात्रियों की मदद से राय को ट्रेन के डिब्बे में डाल दिया। कटियार ने अंबरनाथ स्टेशन मास्टर को इससे अवगत कराया। जब ट्रेन अंबरनाथ पहुंची तो स्टेशन मास्टर रेल्वे पुलिस और कुछ हॉकरों की मदद से राय को उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल ले गया। जहां से बाद में उन्हें जे. जे. अस्पताल भेज दिया गया। सेंट्रल रेल्वे से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी के. जैन ने कहा कि हमारी टीम राय को अस्पताल ले गया और बाद में उसके परिजनों को भी आगाह किया। मोटरमैन भा आगाह किया। माटरमन कटियार की चौकसी ने राय की जान बचाई